क्रूज में कोरोनावायरस का मरीज मिला तो सरकार ने 3500 लोगों को जहाज में ही छोड़ा

जापान ने एक क्रूज को कोरोनावायरस के डर से योकोहामा शहर के बंदरगाह पर ही छोड़ दिया है। इनमें 2500 यात्री और 1000 क्रू मेंबर हैं। क्रूज में हॉन्गकॉन्ग का एक यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित मिला था। इसके बाद अफसरों ने जहाज को बंदरगाह पर ही अलग रखने का फैसला लिया। संक्रमण रोकने के लिए ऐहतियातन सभी लोगों को शिप में अपने कमरों में रहने की सलाह दी गई। सरकार ने बताया कि डॉक्टरों को शिप में यात्रियों की जांच के लिए भेजा जा रहा है। जापान में अब तक कोरोनावायरस के 20 मामलों की पुष्टि हुई।